Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मॉक पोल में बीजेपी के पक्ष में वीवीपैट से अतिरिक्त वोट छपने के दावे की जांच करें: ईसी से एससी
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 18 April, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह कासरगोड (केरल) में मॉक पोल के दौरान वीवीपैट मशीनों से बीजेपी के पक्ष में अतिरिक्त वोट छपने के दावे की जांच करे। वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट में यह दावा किया। कासरगोड में बुधवार को 4 वीवीपैट मशीनों में यह समस्या कथित तौर पर देखी गई थी।
ईडी ने ज़ब्त की शिल्पा शेट्टी के जुहू वाले फ्लैट समेत राज कुंद्रा की ₹97 करोड़ की संपत्ति
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 18 April, 2024
ईडी ने पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत बिज़नेसमैन राज कुंद्रा से संबंधित तकरीबन ₹97.79 करोड़ की चल-अचल संपत्तियों को अस्थाई तौर पर ज़ब्त कर लिया है। ज़ब्त की गई संपत्तियों में पुणे (महाराष्ट्र) स्थित बंगला, कुंद्रा के नाम पर इक्विटी शेयर और जुहू (मुंबई) स्थित फ्लैट शामिल हैं। जुहू वाला फ्लैट वर्तमान में शिल्पा शेट्टी के नाम पर है।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की ताज़ा सूची हुई जारी
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 18 April, 2024
ब्रिटिश कंसल्टेंसी फर्म स्काईट्रैक्स ने 2024 के दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की सूची जारी की है। 12 बार दुनिया का शीर्ष हवाईअड्डा रहे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे को पछाड़कर कतर का हमाद हवाईअड्डा (दोहा) शीर्ष पर पहुंच गया है। सिंगापुर का चांगी हवाईअड्डा दूसरे, सिओल (दक्षिण कोरिया) का हवाईअड्डा तीसरे और टोक्यो (जापान) का हवाईअड्डा चौथे स्थान पर है।
read more at Skytrax
पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के पिता का हुआ निधन
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 18 April, 2024
मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के पिता सकत सिंह (70) का मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया और मंगलवार को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सकत सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बकौल रिपोर्ट्स, प्रवीण कुमार के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल रह चुके थे।
गूगल ने कई और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 18 April, 2024
गूगल ने बताया है कि वह कई और कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। गूगल के अनुसार, छंटनी कंपनी-वाइड नहीं है और इससे प्रभावित कर्मचारी इंटरनल रोल्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, छंटनी से प्रभावित कुछ लोगों को कंपनी भारत, शिकागो (अमेरिका) और डबलिन (आयरलैंड) समेत उन जगहों पर ट्रांसफर करेगी जहां वह निवेश कर रही है।
Load More