Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
डीसी ने जीटी को 4 रनों से हराकर दर्ज की चौथी जीत, अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंची
short by gunjan goswami / on Wednesday, 24 April, 2024
डीसी ने बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जीटी को 4 रनों से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। डीसी ने मैच में 224/4 का स्कोर बनाने के बाद जीटी को निर्धारित 20 ओवरों में 220/8 के स्कोर पर रोक दिया। इस जीत के साथ डीसी आईपीएल-2024 की अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई।
एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के दीपांशु शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक
short by विकास कुमार / on Wednesday, 24 April, 2024
दुबई में एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के दीपांशु शर्मा ने भाला फेंक (पुरुष) में स्वर्ण पदक जबकि रोहन यादव ने रजत पदक जीता है। दीपांशु ने 70.29 मीटर जबकि रोहन यादव ने 70.03 मीटर की दूरी के साथ यह पदक जीते हैं। वहीं, भारतीय ऐथलीट रितिक ने भी चक्का फेंक (पुरुष) में रजत पदक जीता है।
read more at भाषा
आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज़ बने जीटी के मोहित शर्मा
short by gunjan goswami / on Wednesday, 24 April, 2024
गुजरात टाइटंस (जीटी) के पेसर मोहित शर्मा ने बुधवार को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला। मोहित ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ अपने 4 ओवर में 73 रन दिए। इससे पहले आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल (4-0-70-0) 2018 में एसआरएच के बेसिल थम्पी ने डाला था।
read more at Espncricinfo
सचिन जब 97* रन पर थे तब मैच मैंने खत्म किया, इसका मुझे आज भी दुख है: दिनेश कार्तिक
short by विकास कुमार / on Wednesday, 24 April, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने कहा है, "2009 में भारत-श्रीलंका के एकदिवसीय मैच में मैंने छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया था जिससे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शतक बनाने से चूक गए थे।" उन्होंने कहा, "सचिन 97* रन पर थे और मेरे छक्का जड़ने के कारण वह शतक नहीं बना पाए, आजतक मुझे इसका दुख है।"
हम अमीर लोग हैं, गरीब देशों में नहीं जाते हैं: विदेशी लीग्स में भारतीयों के ना खेलने पर सहवाग
short by gunjan goswami / on Wednesday, 24 April, 2024
एक हालिया पॉडकास्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ऐडम गिलक्रिस्ट ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा कि क्या भविष्य में भारतीय खिलाड़ी अन्य टी20 लीग्स खेलेंगे। सहवाग ने कहा, "नहीं...हमें इसकी ज़रूरत नहीं। हम अमीर लोग हैं...हम दूसरी लीग्स के लिए गरीब देशों में नहीं जाते हैं।" दरअसल, बीसीसीआई से संबद्ध खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की अनुमति नहीं है।
शेन वॉर्न ने अपना आखिरी मकान मेरे ससुरालवालों से खरीदा था: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अकरम
short by सौरभ भटनागर / on Wednesday, 24 April, 2024
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा है कि दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न ने अपना आखिरी मकान उनके ससुरालवालों से खरीदा था। उन्होंने कहा, "वह (शेन) मेरे घर से सिर्फ 2 मिनट की दूरी पर रहते थे।" उन्होंने आगे कहा, "मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता था और उनके जैसे खिलाड़ी दुनिया में रोज़-रोज़ पैदा नहीं होते हैं।"
read more at Sportskeeda
वीरेंद्र सहवाग ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुना अपना भारतीय प्लेइंग इलेवन
short by gunjan goswami / on Wednesday, 24 April, 2024
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टी20 विश्व कप-2024 के लिए अपना भारतीय प्लेइंग इलेवन घोषित किया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल व रोहित शर्मा को ओपनर, ऋषभ पंत को विकेटकीपर और रिंकू सिंह/शिवम दुबे में से एक को चुना। उनके प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, संदीप शर्मा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।
read more at Times Now
अंबाती रायडू ने चुनी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी भारतीय टीम
short by मनीष झा / on Wednesday, 24 April, 2024
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है। रायडू ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ दिनेश कार्तिक, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को अपनी टीम में शामिल किया है।
read more at Republic world
टी20 विश्व कप के लिए जायसवाल का वीज़ा और टिकट पक्का हो चुका है: सहवाग
short by मनीष झा / on Wednesday, 24 April, 2024
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के शतक बनाने को लेकर कहा है, "मुझे लगता है कि जायसवाल का टी20 विश्व कप के लिए वीज़ा और टिकट पक्का हो चुका है।" उन्होंने कहा, "मुझे यशस्वी जायसवाल से काफी उम्मीदें हैं और वह जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे।"
अनिल कुंबले ने शेयर की सचिन तेंदुलकर के 35वें टेस्ट शतक के बाद खुद से खींची तस्वीर
short by gunjan goswami / on Wednesday, 24 April, 2024
भारत के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने बुधवार को 'X' पर सचिन तेंदुलकर को उनके 51वें जन्मदिन पर बधाई दी। कुंबले ने एक तस्वीर शेयर की जो उन्होंने सचिन के 35वें टेस्ट शतक के बाद ड्रेसिंग रूम की बालकनी से खींची थी। कुंबले ने लिखा, "मैदान के अंदर और बाहर मैंने आपके साथ कुछ शानदार पल...संजोए हैं।"
read more at X
रन चेज़ में आईपीएल के 5 सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर कौन-कौनसे हैं?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 24 April, 2024
एलएसजी के ऑल-राउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने मंगलवार को आईपीएल के इतिहास में किसी भी रन चेज़ का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (सीएसके के खिलाफ 124*-रन) बनाया। इस रिकॉर्ड के मामले में दूसरे नंबर पर पॉल वल्थाटी हैं जिन्होंने 2011 में पीबीकेएस की ओर से 120*-रन बनाए थे। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग (डीसी, 119-रन) व संजू सैमसन (आरआर, 119-रन) हैं।
read more at ESPNcricinfo
उन पर चर्चा नहीं की जाती: हरभजन के 'सैमसन को अगला टी20I कप्तान बनाना चाहिए' बयान पर थरूर
short by मनीष झा / on Wednesday, 24 April, 2024
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के 'संजू सैमसन को भारत का अगला टी20I कप्तान बनाना चाहिए' बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए 'X' पर लिखा है, "जब टीम बनाने पर बहस होती है तो सैमसन को लेकर चर्चा नहीं की जाती है।" उन्होंने लिखा, "सैमसन को चयनकर्ताओं ने मौके नहीं दिए जिसके वह हकदार थे।"
read more at Inshorts
सचिन तेंदुलकर ने किस टीम के खिलाफ सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े थे?
short by शुभम गुप्ता / on Wednesday, 24 April, 2024
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 100 शतक लगाए थे। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक (20) शतक लगाए थे जिसके बाद श्रीलंका (17), दक्षिण अफ्रीका (12), न्यूज़ीलैंड (9), इंग्लैंड (9) और ज़िम्बाब्वे (8) का स्थान रहा। विश्व कप क्रिकेट में सचिन के नाम 6 शतक दर्ज हैं। दरअसल, सचिन का आज 51वां जन्मदिन है।
read more at CricTracker
केकेआर को गंभीर के लिए होटल में 9 नंबर से जुड़े कमरे को ढूंढने में परेशानी होती थी: अकरम
short by मनीष झा / on Wednesday, 24 April, 2024
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और केकेआर के पूर्व बॉलिंग कोच वसीम अकरम ने कहा है, "केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के लिए होटल में 9 नंबर से जुड़े कमरे को ढूंढने में हमेशा परेशानी होती थी।" अकरम ने कहा, "गंभीर चाहते थे कि उनके कमरे का नंबर '9' से जुड़ा हो, जैसे नंबर 45 या 36 हो।"
read more at SportsKeeda
शारजाह में सचिन तेंदुलकर की 143 रनों की पारी को क्यों कहते हैं 'धूल भरी आंधी'?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 24 April, 2024
शारजाह (यूएई) में 22 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143(131) रनों की पारी खेलकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ के फाइनल में भारत की जगह पक्की की थी। रेतीले तूफान से मैच रुका था जिसके चलते उनकी पारी को 'धूल भरी आंधी' कहा गया। 2 दिन बाद अपने जन्मदिन पर भी उन्होंने शतक जड़ा था।
बड़े स्क्रीन पर दिखाए जाने को लेकर धोनी ने कैमरे की ओर किया बोतल फेंकने का इशारा
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 24 April, 2024
आईपीएल-2024 में मंगलवार को चेन्नई में सीएसके-एलएसजी मैच के दौरान बड़े स्क्रीन पर दिखाए जाने को लेकर कैमरे की ओर बोतल फेंकने का इशारा करते सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का वीडियो वायरल हो रहा है। काफी देर तक कैमरा धोनी पर ज़ूम इन रहा था जिसके बाद उन्होंने यह इशारा किया था। मैच में एलएसजी को जीत मिली।
अमेरिका में निर्माणाधीन स्टेडियम की तस्वीर हुई जारी, करेगा भारत-पाक मैच की मेज़बानी
short by चंद्रमणि झा / on Wednesday, 24 April, 2024
न्यूयॉर्क (अमेरिका) में बन रहे नासाउ काउंटी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम की ताज़ा तस्वीर जारी की गई है। तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कमेंट किया, "यह अनोखा दिख रहा है।" एक अन्य फैन ने लिखा, "शानदार।" टी20 विश्व कप 2024 के लिए बन रहा यह मॉड्यूलर स्टेडियम भारत-पाकिस्तान मैच की मेज़बानी करेगा जो 9 जून को खेला जाएगा।
read more at ESPNcricinfo
एलएसजी ने हासिल किया आईपीएल में चेपॉक स्टेडियम में सबसे बड़ा सफल रन चेज़
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday, 23 April, 2024
एलएसजी ने मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम (चेन्नई) में सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। सीएसके ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 108*(60) रनों की बदौलत 210/4 का स्कोर बनाया था और एलएसजी ने मार्कस स्टॉयनिस के 124*(63) रनों की बदौलत 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आईपीएल में चेपॉक स्टेडियम में यह सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है।
ऋतुराज ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ने के साथ ही तोड़े कौन-कौनसे रिकॉर्ड?
short by तान्या झा / on Tuesday, 23 April, 2024
सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल-2024 में मंगलवार को एलएसजी के खिलाफ शतक जड़ा जो उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक था। फाफ डुप्लेसी को पछाड़कर ऋतुराज बतौर ओपनर सीएसके के लिए सर्वाधिक अर्धशतक (17) लगाने वाले बल्लेबाज़ बने। डुप्लेसी ने सीएसके के लिए 16 अर्धशतक जड़े थे। ऋतुराज सीएसके के लिए 2,000 रन बनाने वाले पहले ओपनर बने।
शिवम दुबे ने आईपीएल में सीएसके के लिए पूरे किए 1,000 रन
short by तान्या झा / on Tuesday, 23 April, 2024
बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने आईपीएल में सीएसके के लिए अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सीएसके की तरफ से 1,000 रन बनाने वाले 13वें बल्लेबाज़ बने हैं और इन सभी में से एकमात्र उनका स्ट्राइक रेट 140+ है। उनका औसत 37.7 है और उनसे बेहतर औसत माइकल हसी (42.09), ऋतुराज गायकवाड़ (41.26) और एमएस धोनी (40.69) का है।
Load More