कैलिफोर्निया (अमेरिका) में हाल ही में नीले रंग की जेलीफिश जैसे दिखने वाले हज़ारों जीव समुद्री तटों पर बहकर आ गए। वलेला वलेला या 'बाय-द-विंड सेलर्स' नाम से विख्यात ये जीव 'जेलीफिश की प्रजाति' के होते हैं। पॉइंट रेयस नैशनल सीशोर के अधिकारियों ने इसकी तस्वीर शेयर कर बताया कि इन जीवों के टेंटिकल इंसानों के लिए खतरा नहीं हैं।