रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक कंपनी एप्पल इस साल अपने वायरलेस इयरफोन 'एयरपॉड्स' का नया मॉडल लॉन्च करेगी जिसमें यूज़र्स 'हे सिरी' बोलकर इसके डिजिटल असिस्टेंट सिरी को ऐक्टिवेट कर सकेंगे। फिलहाल, इसके लिए यूज़र्स को दोनों में से किसी एक 'एयरपॉड' पर टैप करना पड़ता है। खबरें हैं कि एप्पल 2019 तक वॉटर रेज़िस्टेंट एयरपॉड्स भी लॉन्च कर सकती है।