अभिनेता सनी देओल शुक्रवार को अपने बेटे करन की संगीत सेरेमनी के दौरान फिल्म 'गदर' के अपने किरदार तारा सिंह के कपड़ों में नज़र आए जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं। संगीत सेरेमनी में अभय देओल और बॉबी देओल भी नज़र आए। करन की शादी 18 जून को दृशा आचार्य से होगी जो फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं।