उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ज़िले के नवाबगंज सामुदायिक अस्पताल में 32 मरीज़ों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को हटा दिया है। बतौर रिपोर्ट्स, ऑपरेशन के बाद मरीजों को फर्श पर ही लिटा दिया गया।