Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वेटर व कैशियर बनने के लिए चीन में उच्च वेतन वाली नौकरी छोड़ रहे हैं युवा
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Saturday, 17 June, 2023
चीन में कई युवा संतुष्टि की बेहतर भावना की खातिर वेटर और कैशियर जैसी ब्लू-कॉलर जॉब के लिए उच्च वेतन वाली नौकरी छोड़ रहे हैं। 'बिज़नेस इनसाइडर' के मुताबिक, युवा सोशल मीडिया पर 'माय फर्स्ट फिज़िकल वर्क एक्सपीरियंस' हैशटैग के साथ तस्वीरें-वीडियो शेयर कर रहे हैं। युवाओं की रिकॉर्ड उच्च-बेरोज़गारी दर के बावजूद यह ट्रेंड चीन में लोकप्रिय हुआ है।
read more at Moneycontrol