Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दक्षिण-पूर्व एशिया में तेज़ी से फैल रही सुपर मलेरिया बीमारी: अध्ययन
short by शुभम गुप्ता / on Monday, 25 September, 2017
ऑक्सफोर्ड ट्रॉपिकल मेडिसिन रिसर्च यूनिट (बैंकॉक) के वैज्ञानिकों ने चेताया है कि कंबोडिया और थाईलैंड समेत कई दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में 'सुपर मलेरिया' बीमारी तेज़ी से फैल रही है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, मलेरिया पैरासाइट (परजीवी) ने मुख्य मलेरिया-रोधी दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है। दुनिया भर में हर साल 21.2 करोड़ लोग मलेरिया से पीड़ित होते हैं।
read more at RT