Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
नई 3डी-प्रिंटेड मांसपेशी अपने वज़न का 1000 गुना उठा सकती है: अध्ययन
short by शुभम गुप्ता / on Friday, 22 September, 2017
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी 3डी-प्रिंटेड मांसपेशी का विकास किया है, जो अपने वज़न का 1000 गुना उठा सकती है। आंतरिक विस्तार की क्षमता वाली यह मांसपेशी प्राकृतिक मांसपेशी की तुलना में 15 गुना ज़्यादा फैल सकती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि इसका इस्तेमाल मानवों की तरह दिखने वाले (लाइफलाइक) रोबोट्स बनाने में किया जा सकता है।
read more at Columbia University