Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
नासा ने शेयर की आकाशगंगाओं के समूह 'PLCK G004.5-19.5' की तस्वीर
short by शुभम गुप्ता / on Tuesday, 20 February, 2018
नासा ने आकाशगंगाओं के समूह (गैलेक्सी क्लस्टर) 'PLCK G004.5-19.5' की तस्वीर शेयर की है, जिसमें कई तारे दिखाई दे रहे हैं। गैलेक्सी क्लस्टर एक ऐसी संरचना है जिसमें हज़ारों आकाशगंगाएं मौजूद रहती हैं। ये सभी 10¹⁴–10¹⁵ सौर द्रव्यमान के साथ एक-दूसरे से ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) के द्वारा जुड़ी होती हैं। यह तस्वीर अंतरिक्ष में स्थित हब्‍बल टेलीस्कोप से ली गई है।
read more at NASA