Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
फॉक्सवैगन 5 साल में इलेक्ट्रिक कार पर खर्च करेगी ₹2.6 लाख करोड़
short by श्वेता वत्स / on Monday, 20 November, 2017
जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ने बताया है कि वह अगले 5 वर्षों में इलेक्ट्रिक कार, सेल्फ-ड्राइविंग समेत कई नई टेक्नोलॉजी विकसित करने पर करीब ₹2.6 लाख करोड़ खर्च करेगी। फॉक्सवैगन की योजना 2030 तक इसके करीब 300 ग्रुप मॉडल में से प्रत्येक का कम-से-कम एक इलेक्ट्रिक वैरिएंट पेश करने की है। फॉक्सवैगन समूह में ऑडी, पोर्शा और स्कोडा शामिल हैं।
read more at Times Now