जापानी कंपनी तोशिबा द्वारा अमेरिका में खरीदी गई न्यूक्लियर इकाई को $6.3 अरब (करीब ₹422 अरब) का घाटा होने के बाद तोशिबा के चेयरमैन शिगेनोरी शिगा ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। यह जानकारी देते हुए कंपनी के प्रेज़ीडेंट सतोशी सुनाकावा ने कहा, "शेयरधारकों और निवेशकों को हुए इस भारी नुकसान के लिए मैं माफी मांगता हूं।"