अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के आखिरी सीन के बारे में कहा, ''असल ज़िंदगी में मैं ट्रेन रुकवा दूंगा या कहूंगा कि अगले स्टेशन पर मिलेंगे।'' उन्होंने कहा, ''मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा, हाथ बाहर निकालना, उसके होने वाले पति को पीटना।'' आखिरी सीन में शाहरुख के लिए काजोल चलती ट्रेन के पीछे भागती हैं।