पैन कार्ड और आधार को जोड़ना निजता का उल्लंघन है या नहीं, इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 9 जजों की संविधान पीठ को सौंप दिया। पीठ तय करेगी कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है या नहीं। दरअसल, केंद्र का कहना है कि आधार को मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताकर चुनौती नहीं दी जा सकती है।