अभिनेता इंदर कुमार की मौत पर उनकी पूर्व-गर्लफ्रेंड ईशा कोपिकर ने कहा कि वह उनकी मौत से बेहद सदमे में और दुखी हैं। ईशा ने कहा, ''यह किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए। इंदर अभी जवान थे।'' ईशा ने आगे कहा, ''इंदर में अभिनेता के तौर पर बेहद काबिलियत थी लेकिन उन्होंने कुछ हरकतों के कारण उसे गवां दिया।''