गीतकार जावेद अख्तर ने फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद कहा है, "फिल्म में एक भी शब्द या फ्रेम (राजपूत) समुदाय का अपमान नहीं करता।" उन्होंने कहा, "यह फिल्म राजपूत समुदाय के शौर्य और मूल्यों की शुद्ध रूप से एक जोशपूर्ण गाथा है। यह कहना इस फिल्म का अपमान होगा कि यह इस समुदाय के सम्मान को ठेस पहुंचाती है।"