एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोज़निएक ने बताया है कि पिछले साल बिटकॉइन की कीमत $20,000 पहुंचने पर उन्होंने अपने सभी बिटकॉइन बेच दिए। उन्होंने कहा, "मैं उनमें शामिल नहीं होना चाहता जो लगातार इसकी कीमत पर नज़र रखते हैं...मैं आंकड़ों की परवाह नहीं करता।" वोज़निएक ने कहा कि उन्होंने $700/बिटकॉइन की कीमत पर इन्हें 'प्रयोग' के तौर पर खरीदा था।