भारत में आईफोन असेंबल करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन के सीईओ रॉबर्ट ह्वांग का कहना है कि कंपनी के आगामी फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगला आईफोन वॉटरप्रूफ होगा। ह्वांग ने पहले के मुकाबले आईफोन निर्माण में बढ़ती जटिलताओं के बारे में भी बात की। फिलहाल, विस्ट्रॉन सिर्फ iPhone SE बनाती है।