ऐंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने शुक्रवार को दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट को बताया कि उसने कथित पीडब्ल्यूडी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। साथ ही कोर्ट ने एसीबी असिस्टेंट कमिश्नर को व्हिसलब्लोअर राहुल शर्मा को बताए जा रहे जान के खतरे का आकलन करने के लिए कहा है।