अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की पूर्व टैलेंट मैनेजर सिमोन शेफील्ड ने दावा किया है कि हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेंस्टीन ने उनसे ऐश्वर्या से अकेले में मुलाकात कराने को कहा था। सिमोन के मुताबिक, इससे इनकार करने पर हार्वे ने उनके साथ काम ना करने की धमकी दी थी। दरअसल, हार्वे पर करीब 40 अभिनेत्रियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।