सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी कंडोम के विज्ञापन मामले में अक्षय कुमार को लाने पर ट्विटर पर ट्रोल हो गए हैं। एक यूज़र ने लिखा, "अक्षय पान मसाला नहीं इलायची बेचते हैं।" दूसरे यूज़र ने लिखा, "पहलाज इतने बेसुध हैं कि अजय देवगन के 'विमल पान मसाला' और अक्षय के 'बाबा इलायची' विज्ञापन में फर्क नहीं कर सकते।"