एप्पल के लोगो डिज़ाइनर रॉब जैनफ के अनुसार, अलग पहचान के लिए एप्पल लोगो के तौर पर कटे हुए सेब का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया था कि लोग इसे आसानी से सेब समझ सकें और चेरी या अन्य फल समझने की गलती न करें। दरअसल, 1 अप्रैल 1976 को एप्पल की स्थापना हुई थी।