कलर्स टीवी के धारावाहिक 'महाकाली: अंत ही आरंभ है' के अभिनेता गगन कांग व अरजित लवानिया और एक स्पॉटबॉय की शनिवार रात मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तीनों शूटिंग के बाद गुजरात से मुंबई लौट रहे थे। बतौर रिपोर्ट्स, अभिनेताओं की कार तेज़ रफ्तार में होने के कारण सड़क पर खड़े ट्रैलर से टकरा गई थी।