अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने कहा है कि मीडिया को रणबीर कपूर का संजय दत्त वाला लुक लीक नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ''मैं मानती हूं कि लुक लीक होना बहुत परेशान करने वाला था... काश, मीडिया फिल्म की निजता का सम्मान करती और लुक को लीक नहीं करती।'' फिल्म में दीया संजय की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाएंगी।