अभिनेत्री आशा पारेख ने 'पद्मावत' पर कहा है, "मैं सो नहीं पाई हूं..फिल्म देखने के बाद मैं सम्मोहन में हूं...काश मैं 30 साल छोटी होती ताकि भंसाली की हीरोइन बन सकती।" उन्होंने आगे कहा, "इतिहास याद रखेगा कि 'पद्मावत' से भंसाली ने क्या हासिल किया है...उन्होंने हिम्मत दिखाई एक ऐसी फिल्म बनाने की जो 'मुगल-ए-आज़म' से टक्कर ले सकती है।"