Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या है राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रद्द किया गया ड्रीमर्स प्रोग्राम?
short by अनुपम त्रिपाठी / on Wednesday, 6 September, 2017
2012 में लाए गए डिफर्ड एेक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स (DACA) को आमतौर पर 'ड्रीमर्स' प्रोग्राम कहा जाता है। इसके तहत, अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से लाए गए 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वहां पढ़ने, रहने और काम करने का संरक्षण प्राप्त था। वर्तमान में करीब 8,000 भारतीयों समेत 8 लाख लोग DACA के अंतर्गत संरक्षित थे।
read more at The Guardian