गूगल मैप्स ने एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न में एक नया फीचर शुरू किया है जो यूज़र्स को याद दिलाएगा कि उन्होंने गाड़ी कहां पार्क की थी। पार्किंग स्पॉट की जानकारी भरने के बाद मैप पर 'P' आइकन दिखेगा जो दोबारा वहां पहुंचने में यूज़र्स की मदद करेगा। यूज़र्स यह सेव लोकेशन अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।