गायक सोना महापात्रा ने कंगना और ऋतिक विवाद पर फेसबुक पर खुले खत में कंगना को लिखा है, "उम्मीद हैं कि आप इस गंदगी से ऊपर उठेंगी और अपने ऐक्शन और काम से जवाब देंगी। उन्होंने आगे लिखा, "आपकी सफलता को अखबार की ज़रूरत नहीं है।" बतौर सोना, ज़िंदगी आसान नहीं हो सकती लेकिन कंगना एक बेहतर जगह पर हैं।