Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
टाइपिंग गलती के कारण चोरी हुई ₹4.6 करोड़ की डिजिटल करेंसी
short by श्वेता वत्स / on Wednesday, 22 February, 2017
बिटकॉइन की प्रतिद्वंद्वी और डिजिटल करेंसी कंपनी ज़ीकॉइन ने बताया कि इसके कोड में एक टाइपिंग गलती के कारण कंपनी की लगभग ₹4.6 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी (इनक्रिप्शन वाली डिजिटल करेंसी) चोरी हो गई। क्रिप्टोकरेंसी बेचकर अटैकर को लगभग ₹3 करोड़ का फायदा हुआ है। बतौर कंपनी, कोड में "==" की बजाय "=" साइन होता तो चोरी नहीं होती।
read more at IB Times