डिज़्नी रिसर्च ने एक नई टेक्नोलॉजी विकसित की है जिससे एक कमरे में बिना तार (वायरलेस) या इलेक्ट्रिक कॉर्ड्स के 320 डिवाइसेज़ चार्ज कर सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी निकोला टेस्ला की वायरलेस लाइटिंग से प्रेरित है। टेक्नोलॉजी मानव सुरक्षा दिशानिर्देशों पर भी खरा उतरते हुए 16x16 फुट की मेटल दीवारों वाले कमरे में उपकरणों को चार्ज कर सकती है।