सलमान खान ने कहा है कि वह उम्मीद कर रहे थे कि समीक्षक उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' को -3, -4 रेटिंग देंगे। उन्होंने कहा, "..पर उन्होंने 1,1.5 रेटिंग दी है इसलिए मैं बहुत खुश हूं।" रेटिंग से परेशान होने के सवाल पर सलमान ने हंसते हुए कहा, "मेरा चेहरा देखिए। क्या मेरे चेहरे से लगता है कि मैं चिंतित हूं।"