Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ड्राइवरलेस कारों को एंबुलेंस के लिए रास्ता देना सिखा रही है गूगल
short by श्वेता वत्स / on Thursday, 13 July, 2017
गूगल की सहायक कंपनी वेमो के मुताबिक, वह अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कारों को एंबुलेंस, पुलिस कार जैसे इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देना सिखा रही है। वेमो ने ऐसा सेंसर विकसित किया है जिसके ज़रिए इसकी सेल्फ-ड्राइविंग कारें दूर से आने वाली फ्लैश लाइट और सायरन डिटेक्ट कर लेती हैं। सेल्फ-ड्राइविंग कारें एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुक भी सकती हैं।
read more at Medium