अभिनेत्री कोंकणा सेन ने कहा है कि वह कभी ऐक्टर नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने कहा, "तीसरी फिल्म तक, मैंने नहीं सोचा था कि मैं अभिनय जारी रखूंगी।.... तीन फिल्मों के बाद मैं अभिनय के साथ सहज हुई।" कोंकणा बतौर निर्देशक 'अ डेथ इन द गूंज' फिल्म से डेब्यू कर रही हैं, जो 2 जून को रिलीज़ होगी।