अभिनेत्री रवीना टंडन ने बताया है कि महिलाओं से होने वाली हिंसा पर आधारित फिल्म 'मातृ' के एक सीन को शूट करने के बाद वह तीन रातों तक सो नहीं पाईं। उन्होंने कहा, ''सबसे खराब तब लगा जब मुझे उस सीन की डबिंग करनी पड़ी...मैं उसके बाद रोती रही।'' बतौर रवीना, यह फिल्म दिल्ली गैंगरेप से संबंधित नहीं है।