एक अंग्रेज़ी अखबार के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म के ट्रेलर में रानी पद्मावती को घूमर डांस करते हुए दिखाया गया है जबकि रानियां ना ही घूमर करती थीं और ना ही ठुमके लगाती थीं।