पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय कॉफी हाउस स्टारबक्स की तर्ज पर बने 'सत्तरबक्श' कैफे में 'एलओसी पिज़्ज़ा' मिलता है, जो आधा बीफ का और आधा शाकाहारी होता है। इस पिज़्ज़ा के बीफ वाले हिस्से पर पाकिस्तान और शाकाहारी हिस्से पर भारत का झंडा लगा होता है। इस कैफे को स्टारबक्स की ओर से नोटिस भी मिल चुका है।