अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अफसर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा बनाया गया ऐप 'हैवन: कीप वॉच' यूज़र की सुरक्षा के लिए उनके आस-पास के माहौल की निगरानी कर सकता है। फोन के कैमरे, माइक्रोफोन और लाइट सेंसर आदि का इस्तेमाल करने वाला यह एंड्रॉयड ऐप किसी भी तरह की गतिविधि पहचान कर यूज़र को अलर्ट भेज देता है।