फेसबुक ने भारत के ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक वाई-फाई की सुविधा देने के लिए 'एक्सप्रेस वाई-फाई' नामक एक नए मॉडल का परीक्षण शुरू किया है। इसके लिए फेसबुक, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और स्थानीय उद्यमियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इस सेवा से स्थानीय उद्यमियों को अपने पड़ोसियों को इंटरनेट उपलब्ध करवाने के लिए नियमित आय प्राप्त होगी।