एक ट्विटर यूज़र द्वारा पोस्ट किए वीडियो में दिखाया गया है कि सैमसंग 'Galaxy S8' स्मार्टफोन का फेशियल-रिकॉग्नीशन लॉक फोटो से अनलॉक हो सकता है। बतौर रिपोर्ट्स, व्यक्ति ने सैमसंग के लॉन्च इवेंट में 'Galaxy S8' फोन में अपना फेस रजिस्टर किया और फिर दूसरे फोन में ली गई सेल्फी 'Galaxy S8' के सामने रखकर उसे अनलॉक कर दिया।