अभिनेता कमल हासन का कहना है कि रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के होस्ट के रूप में उन्हें अमिताभ बच्चन से ज़्यादा सलमान खान पसंद हैं। कमल ने कहा "सलमान मुझे उसमें ज़्यादा ईमानदार लगे।'' बिग बॉस का तमिल वर्ज़न होस्ट करने जा रहे हासन ने कहा, ''मैं कुछ ऐसा ही, लेकिन अलग करने की कोशिश कर रहा हूं।''