अभिनेता दिलीप कुमार को मंगलवार को दाएं पैर में सूजन आ जाने और बुखार की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''बेहतर महसूस कर रहा हूं।'' उनकी पत्नी सायरा बानो के मुताबिक, उनकी तबियत अब स्थिर है।