कटरीना कैफ के साथ 'अजब प्रेम की गज़ब कहानी' और 'राजनीति' जैसी फिल्में कर चुके रणबीर कपूर ने कहा है कि भविष्य में वह बतौर निर्माता एक फिल्म सिर्फ कटरीना के लिए बनाना चाहेंगे। बतौर रणबीर, कटरीना सुपरहिट फिल्में देने वाली मशीन हैं। फिल्म बनाने वाली बात पर कटरीना ने उन्हें शुक्रिया कहा। दोनों की आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' है।