आलिया भट्ट ने भाई-भतीजावाद को लेकर कहा है कि उन्हें महेश भट्ट की बेटी होने पर कोई खेद नहीं है। उन्होंने कहा, "भाई-भतीजावाद बॉलीवुड में है और यह बिज़नेस की दुनिया में भी है। यह स्कूल से लेकर हर जगह फैला हुआ है।" आलिया ने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।