फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेत्री नेहा धूपिया के शो 'वोग बीएफएफ' पर बताया है कि रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने उनकी 2-2 फिल्में ठुकराई थीं। उन्होंने कहा, "अर्जुन कपूर ने मुझे ना कहा है...लोगों की सोच के उलट, मुझे भी कई बार रिजेक्ट किया गया।" करण के साथ शो पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा भी पहुंची थीं।