आरबीआई के अनुसार, 8 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार $104.40 करोड़ घटकर $400.89 अरब रह गया। वहीं, यूरो, डॉलर जैसी विदेशी मुद्राओं में रखे जाने वाले फॉरेन करेंसी असेट्स $102.8 करोड़ घटकर $376.42 अरब रहे जबकि स्वर्ण आरक्षित भंडार $20.70 अरब पर अपरिवर्तित रहे। मुद्रा भंडार सितंबर में पहली बार $400 अरब हुआ था।