अमेरिकी क्लाउड सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर अकामाई के मुताबिक, 2017 की दिसंबर तिमाही में वेब ऐप्लिकेशन अटैक के मामले में अमेरिका पहले जबकि भारत 7वें स्थान पर रहा। बतौर रिपोर्ट, पिछले साल भारत में हुए 53,000 साइबर हमलों में से 40% मामले वित्तीय सेवा क्षेत्र के थे। वहीं, अमेरिका से ऐसे सर्वाधिक 32% जबकि भारत से 4.1% अटैक हुए।