यूनाइटेड किंगडम के स्टार्टअप विंडहॉर्स एयरोस्पेस ने ज़रूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कंप्रेस्ड वेजिटेबल से ड्रोन बनाने का प्रस्ताव दिया है जिसका लैंडिंग गियर सलामी (खाद्य-पदार्थ) से बना होगा। इसके फाउंडर नाइजल गिफॉर्ड का दावा है कि पूरी तरह लोड होने पर इस एडिबल (खाने-योग्य) ड्रोन की क्षमता 100 लोगों को खाना खिलाने की है।