रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पैम पोस्ट रोकने के लिए एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर व्हॉट्सऐप ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है जिससे फॉरवर्ड किए गए मेसेज यूज़र्स के पास 'फॉरवर्डेड मेसेज' लेबल के साथ आएंगे। बतौर रिपोर्ट्स, यूज़र्स द्वारा फॉरवर्डेड मेसेज दोबारा किसी और को भेजने से पहले व्हॉट्सऐप बताता है कि यह मेसेज पहले भी कई बार फॉरवर्ड हो चुका है।